भुवन बम (बीबी की वाइन्स) YouTube से कितना पैसा कमाते हैं?

 भुवन बम (बीबी की वाइन्स) YouTube से कितना पैसा कमाते हैं?

19.3 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स के लिए बीबी की वाइन्स चैनल को सोशल ब्लेड वेबसाइट ने ग्रेड दिया। दुनियाभर में इनके चैनल की 218वीं रैंकिंग है।

भुवन के चैनल की वीडियो व्यू रैंक की बात करें तो यह दुनियाभर में 1200वीं रैंक है।

बेस्ट यूट्यूबर का अवार्ड जीत चुके भुवन को यूट्यूब ने भी 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स होने पर सम्मानित किया था। सोशल ब्लेड वेबसाइट के मुताबिक भुवन को अपने चैनल से हर माह करीब 298 हजार डॉलर (करीब 20 लाख) की कमाई होती है।

भुवन बाम की सालाना कमाई की बात करें तो यह 3.6 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपए) से भी अधिक की कमाई होती है।

दोस्तों अगर आपको हमारा यह हवाब अच्छा लगा रो इसे अप्वॉट और शेयर करें। और आप इसी तरह हस्ते रहिए ।

धन्यवाद ।

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा क्यों कहा जाता है कि किसी इंसान की औकात जाननी हो तो एक नज़र उसके जूते पर‌ डालनी चाहिए?

मोबाइल की बैटरी को 100% चार्ज क्यों नहीं करना चाहिए?

सबसे महंगा खून किस जानवर का होता है ?