खाना खाने के कितने समय बाद दवाई की गोली या औषधि खानी चाहिए?

 खाना खाने के कितने समय बाद दवाई की गोली या औषधि खानी चाहिए?

यह एक बहुत बड़ी मिथ्या धारणा है कि दवाई खाने के बाद ही खानी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि डॉक्टर अक्सर कुछ दवाइयों के लिए कहते हैं कि यह दवाई खाने के बाद खाना लेकिन मरीज के दिमाग में यह फिट हो जाता है कि हर तरह की दवाई खाने के बाद ही खानी है।

कुछ ही दवाइयों ऐसी होती है जिसे अनिवार्य रूप से खाने के बाद खाने के लिए कहा जाता है जैसे दर्द निवारक दवा या मल्टीविटामिन की गोली/कैप्सूल और कुछ दवाइयाँ ऐसी होती है जिन्हे अनिवार्य रूप से खाने के कुछ देर पहले खाना होता है जैसे कुछ एसिडिटी की दवाइयाँ और भूख लगने की दवाई। कुछ एसिडिटी की चूसने की गोली और एंटासिड को खाने के बाद लिया जाता है।

बहुत सी दवाइयाँ ऐसी होती है जिन्हें खाने से पहले या बाद में लेने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

खाने के बाद दवाई लेने के लिए इसलिए कहा जाता है ताकि दवा का प्रभाव एकदम से न हो और दर्दनाशक दवाइयों का यह दुष्परिणाम होता है कि वह एसिडिटी पैदा कर सकती है इसलिए उन्हें खाने के बाद लेने के लिए कहा जाता है।

खाने के बाद लेने वाली दवाइयों को खाने के 15–20 मिनट बाद ले सकते हैं और पहले लेने वाली दवाइयों को आधा घंटे पहले ले लेना चाहिए।

ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

Comments

Popular posts from this blog

सबसे महंगा खून किस जानवर का होता है ?

आपको अपने जीवन में किन 10 चीजों को करने का पछतावा है?

दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार कौन से हैं?