क्या जिओ 4G एयरटेल 4G से बेहतर है?
क्या जिओ 4G एयरटेल 4G से बेहतर है?
जियो 4G शायद आज तक का सबसे बड़ा छलावा है। शुरु शुरु में जब जियो आया था तो स्पीड भी तेज थी और कनेक्टिविटी की भी कोई समस्या नहीं थी। और ये इसलिए था क्योंकि तब जियो को दूसरे ऑपरेटर्स के ग्राहक चुराने थे। अब जब जियो ने दूसरे सेवा प्रदाताओं के लगभग 10 करोड़ ग्राहक अपने खाते में कर लिए हैं तो अब ना स्पीड है और ना कनेक्टिविटी।
मेरे पास एयरटेल और जियो दोनों के ही 4G डोंगल हैं। दोनों ही पोस्टपेड हैं। एयरटेल का मेरा खुद का है और जियो ऑफिस से दिया गया है। मुझे मार्च 18 तारीख को जियो का डोंगल मिला था और उसमें महीने का शायद 75 जीबी डेटा मिलता है। लेकिन इन 7–8 महीनों में मैंने उसे सिर्फ और सिर्फ 2–3 बार प्रयोग किया है, और वह भी तब जब एयरटेल का डोंगल डिस्चार्ज हो जाता था या किसी वजह से अस्थाई तौर पे काम नहीं करता था।
और जियो को प्रयोग ना करने या कहूं कि ना कर पाने का एकमात्र कारण था उसकी स्पीड। जहां एयरटेल पर मुझे 10–15 एमबीपीएस की सतत स्पीड मिलती है वहीं जियो पर केवल 4–5 एमबीपीएस, वो भी अगर सिग्नल सही आ रहे हों तो। वरना तो 1 एमबीपीएस की गति प्राप्त करना भी मुश्किल हो जाता है कई बार।
जहां तक मेरा अनुभव है, जियो का प्रदर्शन बंद जगहों पर बहुत ही खराब है। यह खुली जगहों पर शायद आपको अच्छी स्पीड दे सकता है लेकिन अगर आपको घर के अंदर 4G चलाना है या ऑफिस के अंदर चलाना है तो एयरटेल ही सर्वोत्तम है।
Comments
Post a Comment