मोबाइल की बैटरी को 100% चार्ज क्यों नहीं करना चाहिए?
अगर आप फोन की बैटरी को 100% तक चार्ज करते हैं तो जान लें इसका कोई फायदा नहीं है। हर बार बैटरी को पूरा चार्ज करने
की वजह से फोन जल्दी खराब होने का खतरा मंडराता है। अगर आप अपने फोन को 40 से 80% तक चार्ज रखें तो आपकी बैटरी ज्यादा चलेगी । इसके अलावा मोबाइल को रातभर चार्जिंग में लगाकर रखना भी गलत है। ऐसा करने से फोन गर्म हो जाता है। दरअसल लिथियम-आयन बैटरियां गर्म हो जाने से फोन को डैमेज कर सकती हैं।
फोन की बैटरी बार-बार फूल डिस्चार्ज भी नहीं करना चाहिए। अगर आप बार-बार फोन की बैटरी 0% कर देते हैं, तो वे अन्स्टेबल हो जाती हैं। आपकी बैटरी के तय चार्ज साइकल होते हैं, और जब जब बैटरी फूल डिस्चार्ज होती है, उसका एक साइकल खत्म हो जाता है और बैटरी जल्द ही खराब हो जाती है।
चार्जिंग के समयस्मार्ट फोन को गर्म जगह पर ना रखे।
फोन चार्ज होने के बाद फौरन चार्जिंग से हटा दें। ज्यादा समय तक चार्जिंग प्लग लगने से भी बैटरी खराब होती है।
रात भर फोन को बिस्तर पर छोड़कर चार्ज करना खतरनाक हो सकता है। कई बार चार्ज होते फोन से गर्मी पैदा होती है जिससे चादर आग पकड़ सकती है।
मूलस्रोत
Comments
Post a Comment