एप्पल के बारे में ऐसी क्या बात है जिसे अधिकतम लोग नहीं जानते हैं?
ध्यान लगाकर बताइए, क्या आपने कभी किसी फिल्म में किसी नकारात्मक किरदार (जैसे विलन) को आईफोन इस्तेमाल करते देखा है? शायद नहीं देखा होगा, क्योंकि एप्पल उनके किसी भी गैजेट को बुरी रौशनी में नहीं दिखाना चाहता।
हाल ही में पता चला है कि एप्पल की एक सख्त पॉलिसी है कि कोई भी विलन या नकारात्मक व्यक्ति स्क्रीन पर एप्पल के किसी भी गैजेट को इस्तेमाल नहीं कर सकता। यानी कि एप्पल को गलत लोगों की पसंद दिखाने की अनुमति नहीं है।
यह जानकारी 2019 की मिस्ट्री फिल्म 'नाइव्स आउट' के निर्देशक रिआन जॉनसन ने दी है:
एप्पल फिल्मों में आईफोन इस्तेमाल करने की अनुमति देता है, लेकिन बुरे लोगों के हाथों में नहीं। और यह सिर्फ आईफोन तक सीमित नहीं है, बल्कि हर एप्पल डिवाइस के साथ ऐसा ही है।
अन्य सूत्रों के अनुसार एप्पल की पॉलिसी है कि उनके डिवाइस बेहतरीन रौशनी में दिखने चाहिए और कहानी या सीन एप्पल की छवि के पक्ष में ही होने चाहिए। ऐसा प्रतीत होता है कि यह कोई नई बात नहीं है, 2002 के एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी टीवी शो 24 (2001) में अच्छे किरदार एप्पल डिवाइस इस्तेमाल करते दिखाए गए जबकि नकारात्मक किरदार विंडोज के डिवाइस इस्तेमाल कर रहे थे।
अच्छा होगा अगर कंपनियां लोगों की सेवा और अपने कर्म पर ज्यादा ध्यान देंगी, ना कि एप्पल की तरह स्क्रीन की छवि पर।

Comments
Post a Comment