किसी को मनाने के लिए कौन सी मनोवैज्ञानिक युक्तियां कारगर होती है?
अगर आपको अपनी बात मनवानी हो तो यह मनोवैज्ञानिक ट्रिक आपके बहुत काम आएंगी इसका सबसे अच्छा तरीका है कि जिससे आप अपनी बात मनवाने जा रहे है उसे यह यकीन दिला दी कि यह बात उसके लिए सबसे बेहतर है यह यकीन दिलाने के लिए आपको कई तरीके से सोचना होगा जैसे कि यह सिर्फ आपके लिए ही नही उसके लिए भी फायदेमंद होगा इसके अलावा भी बहुत सारी ट्रिक है जिनका आपको ध्यान रखना होगा
1.सामने वाले को ऐसा कुछ आफर करे जिसे वह चाहकर भी मना न कर सके इसके लिए आपको उस व्यक्ति से जुड़ी कुछ चीजे समझनी होंगी जैसे जिस बारे में आप सहमति चाहते है उस बारे में उसकी राय क्या है अगर वह इस चीज को नापसंद करता है तो आपको सहमति मिलना मुश्किल होगा ऐसी स्थिति में अपने ऑफर में उसके मतलब की चीजे ढूंढ ले
2.अगर आपको लगे कि आपके प्रस्ताव पर दूसरा नाराज़ होगा तो कभी भी प्रस्ताव के बारे में अकेले में बात न करे बल्कि कुछ लोगो के सामने अपना प्रस्ताव रखे
3.किसी को किसी बात पर अपने पक्ष में लाने के लिए पहले उसके बारे में जान ले और उसकी पसंद के अनुसार कुछ बाते अपनी आदत में डाल लें उसकी पसन्द की कुछ चीजें लेकर जाए
4.अपनी बात रखने के बाद सहमति के लिए दवाब न बनाये अपनी बात नहीं मानने के लिए ना उकसाये अपनी बात रखने के बाद शांति से उसके सामने बैठ जाये
5.किसी को बातचीत के लिए बाहर ले जाना हो तो चाय-काफी के स्थान पर भोजन के लिए ले जाय क्योंकि इससे आपको ज्यादा समय मिलता है
6.अपनी बात को लिखकर बताना ज्यादा भावनात्मक और असरदार होता है
7.अपनी बात को मनवाने के लिए विशेषण वाले शब्दों का प्रयोग न करके क्रिया सूचक शब्दों का इस्तेमाल करे तो ज्यादा अच्छा होगा
8.डर एक ऐसी चीज है जिसकी वजह से बाते मनाने की संभावना बढ़ जाती है आप अपनी बात मनवाने के लिए प्रस्ताव में उसके किसी डर का हल सिम्मलित कर सकते है
9.अपने प्रस्ताव में परिवार के किसी बुजुर्ग व्यक्ति का भला-बुरा जोड़ दे तो भी बात मानने की संभावना बढ़ जाती है
10.अगर आप चाहते है कि आपकी बात सुनी और मानी जाय तो बातचीत करते समय अपने हाथों के मूवमेंट पर ध्यान दे इससे आपकी बातों की महत्ता बढ़ेगी
धन्यवाद
चित्र स्रोत: गूगल

Comments
Post a Comment