होटल और मोटल में क्या अंतर है?
होटल और मोटल में क्या अंतर है?
—- होटल और मोटल दोनों रुकने का स्थान है जहां लोग विश्राम के लिए आते हैं.
—- सारे होटल में खाना मिलता है लेकिन सभी मोटल में खाना मिले ये जरूरी नहीं.
—- होटल में अधिकतर पर्यटक रुकते हैं जबकि मोटल में अधिकतर मुसाफिर जो दूर का सफर तय कर रहे होते हैं.
—- होटल शहर के बीचोबीच होते हैं जबकि मोटल अधिकतर हाईवे के किनारे बनाये जाते हैं.
—-होटल में पार्किंग सभी के लिए होटल के अंदर होती है जबकि मोटल में पार्किंग कस्टमर के रूम के बाहर ही होती है.
—- होटल में एक मुख्य द्वार होता है जिससे सभी होटल के अंदर जाते हैं जबकि मोटल में सभी कमरों का दरवाजा रोड पे ही खुलता है.
Comments
Post a Comment