होटल और मोटल में क्या अंतर है?

 होटल और मोटल में क्या अंतर है?

—- होटल और मोटल दोनों रुकने का स्थान है जहां लोग विश्राम के लिए आते हैं.

—- सारे होटल में खाना मिलता है लेकिन सभी मोटल में खाना मिले ये जरूरी नहीं.

—- होटल में अधिकतर पर्यटक रुकते हैं जबकि मोटल में अधिकतर मुसाफिर जो दूर का सफर तय कर रहे होते हैं.

—- होटल शहर के बीचोबीच होते हैं जबकि मोटल अधिकतर हाईवे के किनारे बनाये जाते हैं.

—-होटल में पार्किंग सभी के लिए होटल के अंदर होती है जबकि मोटल में पार्किंग कस्टमर के रूम के बाहर ही होती है.

—- होटल में एक मुख्य द्वार होता है जिससे सभी होटल के अंदर जाते हैं जबकि मोटल में सभी कमरों का दरवाजा रोड पे ही खुलता है.

Comments

Popular posts from this blog

सबसे महंगा खून किस जानवर का होता है ?

घनी दाढ़ी-मूंछ प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए?